शहर के मुख्य इलाकों में सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ किया गया फ्लैग मार्च

होली के मद्दे नजर रखते हुए गाजियाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ला के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च मुख्य बाजार घंटाघर ,सब्जी मंडी ,रमते राम रोड, होते हुए डासना गेट, चौपला मंदिर और नवयुग मार्केट में निकाला गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र चौहान और शहर कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह और तनुज गंभीर भी मौजूद रहे।


इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रसाद शुक्ला ने कहा कि होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं और शहर के सभी मुख्य स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।ताकि कोई भी किसी भी तरह की अशांति ना फैलाएं ।उन्होंने कहा कि सभी इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है और खासतौर से हुड़दंग करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है ।किसी भी हाल में शहर का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा ।उन्होंने कहा यदि कोई शख्स ऐसा पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने कहा इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया है। इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट ने स्थानीय लोगों से यह भी अपील की है कि होली का त्यौहार शांति सौहार्द के साथ मनाया जाए यदि किसी तरह की कोई परेशानी महसूस होती है तो तत्काल प्रभाव से स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया जाए।