नई दिल्ली, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के ऐतिहासिक निर्णय के बाद कल दिल्ली की विभिन्न अनधिकृत कालोनियों में भाजपा के सांसद एवं वरिष्ठ नेता विशेष हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे। इस अभियान में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली के प्रभारी श्री श्याम जाजू, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी अलग-अलग विधानसभाओं में चल रहे हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेंगे।
प्रदेश महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक श्री कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि राज्यसभा सांसद श्री विजय गोयल, सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, श्री गौतम गम्भीर, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय, मिजोरम प्रभारी श्री पवन शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल, श्री रविन्द्र गुप्ता, श्री राजेश भाटिया सहित प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता अलग-अलग विधानसभाओं की अनधिकृत कॉलोनियों में जाकर लोगों को इन कालोनियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दंेगे। ज्ञात है कि 16 दिंसबर से अनधिकृत कॉलोनियों के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो रहा है और रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुंचाने का काम दिल्ली भाजपा काम कर रही है।